Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री ने फिर की सतना पुलिस की तारीफ, चिटफंडों से पैसा वापस दिलाने में जिला प्रदेश में अव्वल

 पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह जिनके निर्देशन में सतना पुलिस ने कई बड़ी सफलताएं हासिल की है।

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस का आयोजन सोमवार को एनआईसी कक्ष में किया गया जिसमें कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित, नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतो के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के चलते प्रदेश में सतना पुलिस फिर नंबर वन पर रही। मुख्यमंत्री ने सतना की सराहना करते हुए कहा कि चिटफंड कंपनियों से ग्राहकों को पैसे वापस दिलाने के काम में पूरे मध्यप्रदेश मे सबसे अधिक सतना जिले ने 31.9 करोड़ रुपये वापस कराकर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 15.14 करोड़ दिलाकर जबलपुर ने दूसरे स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना कई मामलों में अच्छा काम कर रहा है।

भू-माफिया कार्रवाई में भी सतना को सराहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट नयागांव में भू माफिया यज्ञदत्त शर्मा से 8 करोड़ कीमत की 3.44 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई। सीएम ने कहा भूमि का सदुपयोग कर सुरक्षित करे। गरीबों को आवास योजना के तहत भूमि मे आवास बनाकर दिए जाएं। वहीं जनसंपर्क के सोशल मीडिया समीक्षा में बी श्रेणी के जिले में रीवा कलेक्टर का ट्विटर टाप पर रहा। सतना कलेक्टर का ट्विटर हैंडल टाप टू स्थान पर रहा।

त्यौहारों में कानून व्यवस्था रहे सुदृढ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी त्योहार चहल्लुम, नवरात्रि, दशहरा, ईद-मिलादुन्ना्‌वी, दीपावली पर्व पर कानून व्यवस्था सुदृढ रखें। भू-माफिया शासकीय भूमि पर कब्जा के विरुद्ध अभियान, मिलावट और राशन की कालाबाजारी के खिलाफ फिर से अभियान चलाए। राशन की काला बाजारी शून्य करें। पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में निकलें, थानों का निरीक्षण करें, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समीक्षा के दौरान अच्छा काम करने वाले कलेक्टर, एसपी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *